राजस्थान टीम का पहला विकेट युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल के तौर पर गिरा जो 12 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल का शिकार बने। इवान लुइस 24 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए तो वहीं कप्तान संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला और वो जेम्स नीशम की गेंद पर जयंत यादव के हाथों कैच आउट हुए। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रायल्स के साथ शारजाह में हुआ, इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।
The first wicket of the Rajasthan team fell in the form of young opener Yashasvi Jaiswal, who became the victim of Nathan Coulter-Nile after scoring 12 runs. Ivan Lewis was dismissed leg before by Bumrah after scoring 24 runs, while captain Sanju Samson's bat did not work and he was caught by Jayant Yadav off the ball of James Neesham. In the 51st match of the 14th season of the Indian Premier League, Mumbai Indians faced Rajasthan Royals in Sharjah, in which Mumbai captain Rohit Sharma won the toss and decided to bowl first.
#IPL2021 #MIvsRR #SanjuSamson